MP Board Notes
Home> Class-12> राजनीति विज्ञान>Q 904

Que : 904. दल-बदल क्या है ?
Answer:

जब कोई सांसद या विधायक अपनी पार्टी को छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल हो जाता है या अपनी अलग पार्टी बना लेता है तथा उसके ऐसे काम से कोई सरकार बनती है या गिर जाती है, तो उसे राजनीतिक दल बदल कहा जाता है।

प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासन काल में 52 वे संशोधन करके 1985 में दसवीं अनुसूची के अंतर्गत दल बदल विरोधी कानून पारित किया गया | जिसके अनुसार कुछ नियम एवं शर्तों के अनुरूप ही कोई सांसद या विधायक एक दल से दूसरे दल में शामिल हो सकता है |


Clas-12 राजनीति विज्ञान Notes 2024