MP Board Notes
Home> Class-12> राजनीति विज्ञान>Q 902

Que : 902. द्वितीय पंचवर्षीय योजना की कोई दो विशेषताएं लिखिये ।
Answer:

पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य :

(1) आर्थिक संवृद्धि :-
पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के आर्थिक जीवन में सुधार करना तथा उत्पादन में वृद्धि करना है।

(2) आधुनिकीकरण :-
पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत आधुनिक समाज की कल्पना की जाती है आधुनिकीकरण के लक्षण समानता, सार्वभौमिकता परिवर्तन की क्षमता तथा विभेदीकरण से है पंचवर्षीय योजना द्वारा इनका विकास किया गया।

(3) आत्मनिर्भरता :-
इस योजना का उद्देश्य व्यक्ति को आन्तरिक व बाह्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है इसी से देश का विकास सम्भव बन सकता है।

(4) समानता व न्याय :-
पंचवर्षीय योजना में समान अवसर उपलब्ध कराने तथा न्याय को विशेष महत्व दिया गया है। समानता व न्याय को बढ़ावा मिला।

(5) सुरक्षा व शान्ति :-
पंचवर्षीय योजना में प्रथम योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में विकास व आठवी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य औद्योगीकरण के निजि क्षेत्र को बढ़ावा मिला व समाज में सुरक्षा व न्याय के दृष्टिकोण को अपनाया गया।


Clas-12 राजनीति विज्ञान Notes 2024