MP Board Notes
Home> Class-12> राजनीति विज्ञान>Q 901

Que : 901. बॉम्बे प्लान क्या था ?
Answer:

1944 में उद्योगपतियों का एक बड़ा तबका एकजुट हुआ इस समूह ने देश में नियोजित अर्थव्यवस्था चलाने का एक संयुक्त प्रस्तावा तैयार किया। इसे 'बॉम्बे प्लान' कहा जाता है। 'बॉम्बे प्लान की मंशा थी कि सरकार औद्योगिक तथा अन्य आर्थिक निवेश के क्षेत्र में बडे कदम उठाए। इस तरह चाहे दक्षिणपंथी हो अथवा वामपंथी, उस वक्त सभी चाहते थे कि देश नियोजित अर्थव्यवस्था की राह पर चले।


Clas-12 राजनीति विज्ञान Notes 2024