MP Board Notes
Home> Class-12> राजनीति विज्ञान>Q 657

Que : 657. सही जोड़ी मिलाइये :
 

'A' 

 

  ‘B’

1.

CTBT की स्थापना

(a)

1939

2.

11 दिसम्बर 2001 को हमला हुआ

(b)

मानव अधिकार दिवस

3.

प्रथम विश्वयुद्ध हुआ

(c)

1996

4.

10 दिसम्बर को मनाया जाता है

(d)

अमेरिका

5.

वारसा सन्धि की स्थापना

(e)

1974
6.

भारत पहला परमाणु परीक्षण किया

(f)

1955

Answer- 1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (b) 5. (f) 6. (e)


सही जोड़ी मिलाइये :

 

'A' 

 

  ‘B’

1.

वैश्विक ताप से खतरा है

(a)

155 देश

2.

BWC में हस्ताक्षर किये हैं

(b)

मालद्वीप

3.

BWC की स्थापना की गई है

(c)

चीन

4.

कोविड-19 की शुरूआत हुई

(d)

1972

5.

सुरक्षा का मूल अर्थ है

(e)

1945

6.

द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ

(f)

खतरे से आजादी

Answer- 1. (b) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (f) 6. (e)



Clas-12 राजनीति विज्ञान Notes 2023-IMP