Que : 6. सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का बिस्मार्क क्यों कहा जाता है ?
Answer:उत्तर- सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने कठिन परिश्रम एवं सूझबूझ के साथ भौगोलिक, राजनीतिक तथा आर्थिक से भारत के एकीकरण को पूर्ण कर दिखाया यही कार्य जर्मनी में बिस्मार्क ने किया था इसलिये सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क कहा जाता है।