Q.43: भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य लिखिए।
Answer: नागरिकों के मौलिक अधिकार से आशय उन अधिकारों से होता है जो मनुष्य व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होते है तथा हम इसके लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं।
तीन मौलिक अधिकार :
(1) समानता का अधिकार :- इसमें सभी व्यक्तियों को धर्म, लिंग, जाति, वर्ण आदि पर बिना भेदभाव किये सभी समानता के अधिकार को प्राप्त करते हैं। संविधान में अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक समानता का अधिकारों का वर्णन हैं।
(2) स्वतंत्रता का अधिकार :- संविधान में अनुच्छेद 19 से लेकर अनुच्छेद 22 तक इसका वर्णन मिलता है।
(3) शोषण के विरूद्ध अधिकार :- भारत के संविधान में अनुच्छेद 23 व अनुच्छेद 24 शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करते हैं। व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यकता अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।