Home> Class-12> राजनीति विज्ञान >Chapter-05 समकालीन दक्षिण एशिया> | ||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
MP BOARD Class-12 राजनीति विज्ञान Chapter-05 समकालीन दक्षिण एशिया Notes | ||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुविकल्पीय प्रश्न 1. निम्नांकित में किस दक्षिण एशियाई देश में सर्वप्रथम सैनिक शासन स्थापित हुआ था ? (i) श्रीलंका (ii) पाकिस्तान (iii) भूटान (iv) श्रीलंका नेपाल उत्तर- पाकिस्तान 2. निम्नांकित में कौन सा देश सार्क (दक्षेस) का सदस्य नहीं है ? (i) चीन पाकिस्तान (ii) भारत श्रीलंका (iii) चीन (iv) भारत उत्तर- चीन 3. 'साफ्टा' सम्बन्धित है- (i) दक्षेस (सार्क) से (ii) आसियान से (iii) ओपेक से (iv) हिमवेश से उत्तर- दक्षेस (सार्क) से 4. निम्नांकित में में दक्षिण एशियाई देश नहीं है- (i) भारत थाइलैण्ड (ii) भारत (iii) मालदीव (iv) पाकिस्तान। उत्तर- थाइलैण्ड 5. भारत-बांग्लादेश के मध्य 30 वर्षीय गंगाजल बंटवारा समझौता कब हुआ ? (i) अगस्त 2008 में (ii) दिसम्बर 1996 में (iii) फरवरी 2006 में (iv) जुलाई 1987 में उत्तर- दिसम्बर 1996 में 6. निम्नांकित में किस दक्षिण एशियाई देश ने सबसे पहले अर्थव्यवस्था का उदारीकरण किया था ? (i) बांग्लादेश (ii) भारत (iii) श्रीलंका (iv) नेपाल । उत्तर- (iii) श्रीलंका 7. 'कच्छ टीवू' विवाद सम्बन्धित था- (i) भारत-नेपाल से (ii) भारत-बांग्लादेश से (iii) भारत-श्रीलंका से (iv) भारत-पाकिस्तान से। उत्तर- भारत - श्रीलंका से 8. ऐतिहासिक राजीव जयवर्धने समझौता कब सम्पन्न हुआ ? (i) 19 अगस्त, 1988 को (ii) 29 जुलाई, 1987 को (iii) 13 नवम्बर, 1988 को (iv) 29 जनवरी, 1989 को । उत्तर- 29 जुलाई, 1987 को 9. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) की स्थापना हुई थी- (i) 7 मई, 1989 को (ii) 8 अगस्त, 1990 को (iii) 7-8 दिसम्बर, 1985 को (iv) 8 जून, 1997 को । उत्तर- 7-8 दिसम्बर, 1985 को 10. 'ऑपरेशन विजय' सम्बन्धित है। (i) बांग्लादेश संकट 1971 से (ii) भारत पाक युद्ध 1965 में (iii) भारत-चीन युद्ध 1962 से (iv) कारगिल युद्ध 1999 से । उत्तर- कारगिल युद्ध 1999 से
रिक्त स्थानों की पूर्ति 1. भारत तथा नेपाल के बीच महाकालि सन्धि…………….में हुई। उत्तर-1996 2. चकमा शरणार्थियों की समस्या………………..के बीच है। उत्तर- भारत एवं बांग्लादेश 3. फरक्का समस्या तथा तीन बीघा गलियारा का सम्बन्ध ……………से है। उत्तर- बांग्लादेश 4. …………………मैं भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ। उत्तर- जुलाई, 1972 5. बांग्लादेश एक स्वतन्त्र राष्ट्र…………….में बना। उत्तर- 1971 6. प्राचीन काल में…………………….का नाम गंधार था। उत्तर- अफगानिस्तान 7. सार्क संगठन में सदस्य राष्ट्रों की संख्या……………………है। उत्तर- आठ 8. सार्क का मुख्यालय…………………… में है। उत्तर- काठमाण्डू (नेपाल) 9. सार्क का 19वाँ शिखर सम्मेलन जो रद्द हो गया…….........में होने वाला था। उत्तर- इस्लामाबाद (पाकिस्तान) 10. भारत ने शांति सेना श्रीलंका में सन्………………में भेजी। उत्तर- 1987 11. सार्क के प्रमुख सिद्धान्तों का उल्लेख इसके चार्टर के……………में किया गया है। उत्तर- अनुच्छेद 2 12. 18वाँ दक्षेस सम्मेलन………………….में हुआ उत्तर- काठमांडू (नेपाल)
सत्य / असत्य 1. दक्षिण पूर्व एशियाई संगठन की स्थापना 1967 में हुई थी। उत्तर- सत्य 2. सभी दक्षिण एशियाई देशों में सदैव लोकतान्त्रिक व्यवस्था रही है। उत्तर- असत्य 3. 1960 में नेपाल में लोकतन्त्र की स्थापना हुई। उत्तर- असत्य 4. दक्षिण पूर्व एशियाई संगठन की स्थापना 1967 में हुई थी। उत्तर- सत्य 5. भारत दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश है। उत्तर- सत्य 6. श्रीलंका के तमिल उग्रवादियों की अलग राज्य की मांग उचित थी। उत्तर असत्य 7. भारत एवं भूटान के लोगों को एक-दूसरे के यहाँ जाने हेतु वीजा लेना पड़ता है। उत्तर- असत्य 8. सार्क के पाँच सदस्य राष्ट्र हैं। उत्तर- असत्य 9. सार्क का मुख्यालय काठमांडू में स्थित हैं। उत्तर- सत्य 10. सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन 1985 में हुआ था। उत्तर- सत्य
सही जोड़ीं बनाओ
एक शब्द / वाक्य में उत्तर 1. भारत-पाक सम्बन्ध शुरू से किससे ग्रस्त रहे हैं ? उत्तर- सन्देह की राजनीति 2. जवाहरलाल नेहरू-कोटलेवाला समझौता किस वर्ष हुआ था ? उत्तर - 1954 में 3. सियाचिन समस्या का सम्बन्ध किन देशों से है ? उत्तर- भारत तथा पाकिस्तान 4. भारत द्वारा शान्ति सेना किस देश में भेजी गई ? उत्तर- श्रीलंका 5. कच्छ तीवू कहाँ स्थित है ? उत्तर- भारत एवं श्रीलंका के समुद्री तटों के मध्य पाक जलडमरू मध्य में स्थित है 6. दक्षेस (सार्क) का पूरा नाम लिखिए । उत्तर- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को ऑपरेशन) 7. लिट्टे का पूरा नाम लिखिए। उत्तर- लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम
| ||||||||||||||||||||||||||||||||
Class-12 राजनीति विज्ञान Notes
-।।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||