Home> Class-12> राजनीति विज्ञान >Chapter-02 दो ध्रुवता का अंत> | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
MP BOARD Class-12 राजनीति विज्ञान Chapter-02 दो ध्रुवता का अंत Notes Click Here for Online Mock Test
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुविकल्पीय प्रश्न 1. द्वि-धुवीयता के उदय का कारण था- (i) दो महाशक्तियों का उद्भव (ii) बड़ी शक्तियों की कम संख्या (iii) परमाणु हथियारों की दौड़ (iv) उपर्युक्त सभी कारण । उत्तर- उपर्युक्त सभी कारण 2. कठोर द्वि-धुवीय व्यवस्था का दशक था- (i) 1945-1955 (ii) 1955-1965 (iii) 1975-1985 (iv) 1995-2005 उत्तर- 1945-1955. 3. निम्नांकित में बाल्टिक गणराज्य कौन-सा है ? (i) एस्टोनिया (ii) लताविया (iii) लिथुआनिया (iv) उक्त सभी। उत्तर- उक्त सभी 4. सोवियत संघ के विघटन में केन्द्रीय भूमिका का निर्वहन किसने किया ? (i) जोजेफ स्टालिन (ii) बोरिस येल्तसिन (iii) ब्लादिमीर लेनिन (iv) इनमें कोई नहीं। उत्तर- बोरिस येल्तसिन 5. 'बोल्शेविक क्रान्ति' हुई थी - (i) 1915 (ii) 1950 (iii) 1945 (iv) 1917. उत्तर- 1917 6. सोवियत बोल्शेविक क्रान्ति का नेतृत्व निम्नांकित में किसके द्वारा किया गया ? (i) चर्चिल (ii) स्टालिन (iii) लेनिन (iv) खुश्चेव। उत्तर- लेनिन 7. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ? (i) जोजेफ स्टालिन (ii) लिओनिड ब्रेझनेव (iii) ब्लादिमीर लेनिन (iv) निकिता खुश्चेव। उत्तर- ब्लादिमीर लेनिन 8. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ? (i) जोजेफ स्टालिन (ii) लिओनिड ब्रेझनेव (iii) ब्लादिमीर लेनिन (iv) निकिता खुश्चेव। उत्तर- ब्लादिमीर लेनिन 9. सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति कौन थे ? (i) मिखाइल गोर्बाचेव (ii) बोरिस येल्तसिन (iii) खुश्चेकि (iv) ब्रेझनेव । उत्तर- मिखाइल गोर्बाचेव 10. वर्तमान में रूस के राष्ट्रपति कौन हैं ? (i) बोरिस येल्तसिन (ii) मिखाइल कास्यानोव (iii) ब्लादिमीर पुतिन (iv) दिमित्री मेदवेदेव उत्तर- ब्लादिमीर पुतिन 11. रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने 'राष्ट्रकुल' की घोषणा सम्बन्धी समझौते को कब हस्ताक्षरित किया ? (i) 14 फरवरी 1990 (ii) 8 दिसम्बर 1991 (iii) 21 दिसम्बर 1991 (iv) 26 दिसम्बर 1991. उत्तर- 8 दिसम्बर 1991 12. निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ? (i) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक लड़ाई का अन्त (ii) स्वतंत्रता राज्यों के राष्ट्रकुल (सीआईएम) का जन्म (iii) विश्व – व्यवस्था के शक्ति संतुलन में बदलाव (iv) मध्यपूर्व में संकट | उत्तर- मध्यपूर्व में संकट
रिक्त स्थानों की पूर्ति 1. ............... पूंजीवाद दुनिया तथा साम्यवादी बिश्व के बिच विभाजन का प्रतिक थी | उत्तर – बर्लिन की दीवार 2. लेनिन संघ में.................को सर्वाधिक पसन्द किया जाता है | उत्तर – जोजेफ स्टालिन 3. लेनिन के उत्तराधिकारी................थे | उत्तर- जोजेफ स्टालिन 4. चेकोस्लाविया के....................का दमन लिओनिद ब्रेझनेव ने किया था। उत्तर- जन विद्रोह 5. ................ का शाब्दिक अर्थ आघात पहुँचाकर उपचार करना है। उत्तर- शाक थैरेपी 6. सोवियत राजनीतिक प्रणाली..................की विचारधारा पर आधारित थी। उत्तर- समाजवाद 7. सोवियत संघ द्वारा बनाया गया सैन्य गठबन्धन.............था। उत्तर- वारसा पैक्ट 8. ................पार्टी का सोवियत राजनीतिक व्यवस्था पर दबदबा था। उत्तर- कम्युनिस्ट 9. ............ ने 1985 में सोवियत संघ में सुधारों की शुरुआत थी । उत्तर- मिखायल गोर्बाचेव
सत्य / असत्य 1. सोवियत राजनीतिक प्रणाली समाजवादी (साम्यवाद) पर आधारित थी। उत्तर- सत्य 2. अक्टूबर 1917 में सोवियत संघ (रूस) में पहली कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार सर्वप्रथम लोकतान्त्रिक चुनावों के आधार पर बनी थी। उत्तर- सत्य 3. 1990 में सोवियत संघ का विघटन हो गया था । उत्तर- असत्य 4. रूस में वही राजनीतिक एवं आर्थिक व्यवस्था है जो पूर्व सोवियत संघ में थी । उत्तर- असत्य 5. 'बर्लिन की दीवार' का गिरना शीतयुद्ध का अन्त था। उत्तर- सत्य 6. उत्तर साम्यवादी व्यवस्था में उदार लोकतन्त्र की कोई जगह नहीं हो सकती। उत्तर- असत्य 7. स्वतन्त्रता की घोषणा करने वाला प्रथम सोवियत गणराज्य लिथुआनिया था। उत्तर- सत्य
सही जोड़ीं बनाओ
सही जोड़ीं बनाओ
एक शब्द/वाक्य में उत्तर 1. द्वि - ध्रुवीकरण से आप क्या समझते हैं ? उत्तर- एक ऐसी व्यवस्था जिसमें दो शक्तियों का अस्तित्व होता है 2. वर्तमान में ध्रुवीकरण की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ा है ? उत्तर- ध्रुवीकरण की राजनीति कमजोर हुई है 3. रूसी संसद ने सोवियत संघ से अपनी स्वतन्त्रता कब घोषित की थी ? उत्तर- जून 1990 में 4. 150 किमी से भी अधिक लम्बी बर्लिन की दीवार कब बनाई गई थी ? उत्तर- 1961 में 5. ताशकंद किस देश की राजधानी है ? उत्तर- उज्बेकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Class-12 राजनीति विज्ञान Notes
-।।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||