राजनीति विज्ञान

Que : 10. सामूहिक उत्तरदायित्व किसे कहते हैं ?

Answer:उत्तर- यदि निम्न या लोकप्रिय सदन (लोकसभा) मंत्रिपरिषद् के किसी भी मंत्री या सदस्य में अविश्वास करें तो उसे त्याग पत्र देना पड़ता है और यदि वह त्याग पत्र नहीं देता तो पूरे मंत्रिपरिषद् को पद त्यागना पड़ सकता है। इसे ही सामूहिक उत्तरदायित्व कहते हैं।


राजनीति विज्ञान 2018 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012