MP Board Notes
Home> Class-12> भौतिकी>Page 40
391. विद्युत फ्लक्स सम्बन्धी गॉस का नियम लिखिए एवं सिद्ध कीजिये।
392. गॉस के नियम से कुलाम का नियम ज्ञात कीजिये।
393. एक समान आवेशित खोखले गोले के अन्दर एवं बाहर स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिये सूत्र ज्ञात कीजिये।
394. एक समान आवेशित अनंत समतल चादर के कारण विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिये। यह दुरी के साथ किस प्रकार प्रभावित होता है? स्पष्ट कीजिये -
395. सही विकल्प का चयन कीजिये - समविभव पृष्ठ और विद्युत क्षेत्र रेखाओं के बीच कोण होता है - (a) 0° (b) 90° (c) 180° (d) 45°
396. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये - 1. 1 फैरड =........... स्थैत फैरड 2. जूल = कूलॉम × ---------
397. एक वाक्य में उत्तर दीजिये - 1. समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा?
398. समविभव पृष्ठ किसे कहते है?
399. समविभव पृष्ठ की विशेषताएं लिखिए।
400. 2pF, 3pF और 4pF धारिता वाले तीन संधारित्र समान्तर क्रम) पार्श्वक्रम (में जोड़े गये हैं, संयोजन की कुल धारिता क्या होगी ?