37. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से। 'सही विकल्प चुनकर लिखिये :(अ) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है : 2020 38. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : (अ) धारा घनत्व का S.I. पद्धति में मात्रक ……. है। 2020 39. स्तम्भ "अ" के प्रत्येक कथन के लिए स्तम्भ "ब" में से उपयुक्त विकल्प चुनकर सही जोडे बनाइये : स्तम्भ "अ" स्तम्भ "ब" (अ) चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मान (i) 10–6m 2020 40. प्रत्येक कथन का एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए : (अ) चुम्बकीय क्षेत्र में गतिशील आवेशित कण पर लगने वाले बल को क्या कहते हैं ? 2020 41. गामा किरणों का स्रोत बताइये तथा उपयोग लिखिए। 2020 42. विस्थापन धारा किसे कहते हैं ? इसका व्यंजक लिखिए। 2020 43. निरोधी विभव किसे कहते हैं ? 2020 44. प्रकाश विधुत सेल के कोई 02 अनुप्रयोग लिखिए । 2020 45. हाइड्रोजन परमाणु के लाइन स्पेक्ट्रम में उपस्थित पाँचों स्पेक्ट्रमी श्रेणियों के नाम लिखिए। 2020 46. परमाणु के नाभिकीय मॉडल की खोज किसने की ? उनके द्वारा किये गये प्रयोग का नाम लिखिए। 2020 47. प्रतिरोध तापमापी का 0°C पर प्रतिरोध 6 Ω है। 100°C पर प्रतिरोध 7 Ω है । अज्ञात ताप पर प्रतिरोध का मान 8 Ω है तो अज्ञात ताप की गणना कीजिए । 2020 48. 4 ओम, 4 ओम तथा 3 ओम के तीन प्रतिरोध एक 10 वोल्ट की बैट्री के साथ चित्र में दर्शाये अनुसार जुड़े हैं। परिपथ का तुल्य प्रतिरोध तथा बैट्री से प्राप्त धारा के मान की गणना कीजिए। 2020 49. चालक के प्रतिरोध एवं विशिष्ट प्रतिरोध में तलना कीजिए । 2020 50. मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाइये । यह किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 2020 51. पूर्ण आंतरिक परावर्तन की शर्ते लिखिए। कोई दो अनुप्रयोग लिखिए । 2020 52. सम्पर्क में रखे दो पतले लैंसों की संयुक्त फोकस दूरी का व्यंजक ज्ञात कीजिए । 2020 53. बायो-सेवर्ट का नियम लिखिए। इसके माध्यम से एकांक विद्युत धारा को परिभाषित कीजिए । 2020 54. भूचुम्बकीय अवयव कौन-कौन से हैं ? इनमें आपस में सम्बन्ध स्थापित कीजिए । 2020 55. चुम्बकीय फ्लक्स किसे कहते हैं? इसका मात्रक बताइये तथा फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम लिखिए । 2020 56. स्व प्रेरकत्व किसे कहते हैं ? स्व प्रेरण गुणांक का मात्रक लिखिए । किसी धारावाही कुण्डली में संचित ऊर्जा का व्यंजक ज्ञात कीजिए । 2020 57. प्रकाश के व्यतिकरण से आप समझते है ? फ्रिंज चौड़ाई को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए । 2020 58. ध्रुवण किसे कहते हैं ? इसके लिए बुस्टर का नियम लिखिए । 2020 59. 40 सेमी वक्रता त्रिज्या के अवतल दर्पण के सम्मुख 40 सेमी की दूरी पर 5 सेमी लम्बाई की एक वस्तु रखी है । प्रतिबिम्ब की दर्पण से दूरी तथा आकार बताइये । 2020 60. एक समतल उत्तल लैंस की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। काँच का अपवर्तनांक 1.5 है। फोकस दूरी की गणना कीजिए । 2020 61. रेडियो एक्टिवता किसे कहते हैं? रेडियो एक्टिव क्षय के नियम लिखिए । 2020 62. नाभिकीय विखण्डन से आप क्या समझते हैं ? समीकरण की सहायता से व्याख्या कीजिए। 2020 63. विद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं ? किसी विद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात करो । 2020 64. समानान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता का व्यंजक ज्ञात कीजिए । यदि दोनों प्लेटों के मध्य परावैद्युत माध्यम रख दिया जाये तो विद्युत धारिता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? 2020 65. निम्न बिन्दुओं पर ट्रांसफार्मर का वर्णन कीजिए (1) ट्रांसफार्मर के प्रकार (2) नामांकित चित्र (3) सिद्धान्त (4) कोई 2 अनुप्रयोग । 2020 66. जनित्र किसे कहते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्यविधि का वर्णन कीजिए । 2020 67. दिष्टकारी किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? pn संधि डायोड का अर्द्धतरंग दिष्टकारी के रूप में वर्णन करो । 2020 68. NAND गेट किसे कहते हैं ? इसका संकेत बनाइये । सत्यमान सारणी लिखिए तथा निर्गत मान को तरंग रूप में प्रदर्शित कीजिए । 2020