69. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये : (अ) एक तार का विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता निर्भर करता है : 2019 70. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:(अ) आवेश का विमीय सूत्र .................. है। 2019 71. स्तम्भ “अ' के प्रत्येक कथन के लिए स्तम्भ "ब" में से उपयुक्त विकल्प चुनकर सही जोड़े बनाइये : (अ) किरचॉफ का द्वितीय नियम (i) प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलन 2019 72. प्रत्येक का एक वाक्य में उत्तर लिखिए : (अ) मूल आवेश का मान कितना होता है ? 2019 73. एक्स किरणें किसे कहते हैं? इनके दो उपयोग लिखिए। 2019 74. विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम में उपस्थित तरंगों को उनके बढ़ते तरंगदैर्ध्य के क्रम में लिखिए । 2019 75. तापायनिक उत्सर्जन किसे कहते हैं ? 2019 76. 6.0×1014 हर्ट्ज आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश किसी लेजर द्वारा उत्पन्न किया जाता है। इस प्रकाश किरण पुंज में किसी फोटॉन की ऊर्जा कितनी है ? (h = 6.63×10-34 JS) 2019 77. संचार व्यवस्था के तत्वों के नाम लिखिए । 2019 78. व्योम तरंग संचरण किसे कहते हैं ? 2019 79. तीन प्रतिरोधों r1, r2 एवं r3 को समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। परिपथ आरेख खींचकर संयोजन के तुल्य प्रतिरोध का व्यंजक निगमित कीजिए । 2019 80. सामर्थ्य 50 वॉट एवं 200 वॉट के दो बल्बों के प्रतिरोधों की तुलना कीजिए यदि इनकी वोल्टता समान है। 2019 81. व्हीटस्टोन सेतु सिद्धान्त लिखिए एवं सेतु संतुलन के लिए आवश्यक प्रतिबन्ध निगमित कीजिए। 2019 82. किसी सेल के लिए विद्युतवाहक बल, विभवान्तर एवं आंतरिक प्रतिरोध में संबंध स्थापित कीजिए । 2019 83. एक वस्तु 20 सेन्टीमीटर वक्रता त्रिज्या के अवतल दर्पण से 10 सेन्टीमीटर दूरी पर रखी है । प्रतिबिम्ब की स्थिति, प्रकृति एवं आवर्धन परिकलित कीजिए । 2019 84. किसी उभयोत्तल लेंस के दो फलकों की वक्रता त्रिज्याएँ क्रमशः 10 सेन्टीमीटर तथा 15 सेन्टीमीटर हैं तथा उसकी फोकस दूरी 12 सेन्टीमीटर है । लेंस के काँच का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए । 2019 85. किसी धारावाही चालक के एक अल्पांश द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र के लिए बायो-सावार्ट के नियम को समझाइए तथा इसके आधार पर धारा के SI मात्रक ऐम्पियर की परिभाषा लिखिए । 2019 86. विद्युत चुम्बक एवं स्थायी चुम्बक में चार अंतर लिखिए । 2019 87. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण संबंधी लेंज का नियम लिखिए एवं समझाइए कि कैसे लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल है । 2019 88. एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में केवल एक संधारित्र लगा है। परिपथ आरेख बनाइए एवं धारा, कलान्तर एवं धारितीय प्रतिघात ज्ञात कीजिए । 2019 89. उत्तल लेंस के लिए सूत्र 1/f = 1/v – 1/u की स्थापना कीजिए, जहाँ प्रतीकों के सामान्य अर्थ हैं । 2019 90. सरल सूक्ष्मदर्शी का नामांकित चित्र बनाइए तथा इसकी आवर्धन क्षमता के लिए सूत्र स्थापित कीजिए जबकि अंतिम प्रतिबिम्ब (i) अनन्त पर (ii) स्पष्ट द्रष्टि की न्यूनतम दूरी पर बनता है 2019 91. हाइगेन का द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त समझाइए । 2019 92. यंग के द्विस्लिट प्रयोग में फ्रिन्ज चौड़ाई का व्यंजक ज्ञात कीजिए। 2019 93. बोर के परमाणु मॉडल की अभिकल्पनाएँ लिखिए । 2019 94. नाभिकीय संलयन किसे कहते हैं ? क्या कारण है कि नाभिकीय संलयन केवल उच्च ताप एवं उच्च दाब पर ही सम्भव है ? 2019 95. संधारित्रों का श्रेणी क्रम एवं समान्तर क्रम संयोजन परिपथ आरेख बनाकर समझाइए तथा दोनों प्रकार के संयोजनों के लिए तुल्य धारिताओं के व्यंजक ज्ञात कीजिए । 2019 96. किसी विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी बन्द पृष्ठ के लिए गॉस का नियम लिखिए तथा इसे सिद्ध कीजिए एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान किसी चालक छड़ के सिरों में प्रेरित विद्युतवाहक बल के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए । 2019 97. निम्न बिन्दुओं के आधार पर ट्रान्सफॉर्मर की व्याख्या कीजिए : (i) नामांकित रेखाचित्र (ii) सिद्धान्त (iii) परिणमन अनुपात का सूत्र (iv) ट्रान्सफॉर्मर में ऊर्जा क्षय के कोई दो कारण । 2019 98. लॉजिक गेट किन्हे कहते हैं ? OR, AND, NOT एवं NAND गेट के संकेत एवं 5 सत्यता सारणी बनाइए । 2019 99. N एवं P प्रकार के अर्द्धचालकों को परिभाषित कीजिए । P-N संधि डायोड की कार्यविधि अग्र अभिनति एवं पश्च अभिनति में विद्युत आरेख खींचकर समझाइए । 2019