PHYSICS

Que : 79. तीन प्रतिरोधों r1, r2 एवं r3 को समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। परिपथ आरेख खींचकर संयोजन के तुल्य प्रतिरोध का व्यंजक निगमित कीजिए ।

Answer:  प्रतिरोध का समांतर क्रम संयोजन :

समांतर क्रम संयोजन में सभी प्रतिरोध के एक सिरे को एक बिंदु A से जोड़ देते हैं। तथा सभी प्रतिरोध के दूसरे सिरे को दूसरे बिंदु B से जोड़ देते हैं। और आगे भी प्रतिरोधों को इसी क्रम में जोड़ते हैं। तो प्रतिरोध के इस संयोजन को समांतर क्रम संयोजन कहते हैं।
 

प्रतिरोध का समांतर क्रम संयोजन


माना तीन प्रतिरोध R1, R2 व R3 समांतर क्रम में जोड़े गये हैं। तो इन पर भी विभव की मात्रा समान होगी। जबकि इनकी विद्युत धाराएं i1, i2 व i3 होंगी। तो

 

 


PHYSICS 2019 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012