Physics

Q.59: 40 सेमी वक्रता त्रिज्या के अवतल दर्पण के सम्मुख 40 सेमी की दूरी पर 5 सेमी लम्बाई की एक वस्तु रखी है । प्रतिबिम्ब की दर्पण से दूरी तथा आकार बताइये ।

Answer:  दिया है: वक्रता त्रिज्या R = 40 cm (अवतल दर्पण)

दर्पण से वस्तु की दूरी u = - 40 cm

वस्तु की लंबाई = 5 cm

ज्ञात करना है: दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी V = ?



अतः दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी 40 cm हैं।

प्रतिबिंब दर्पण से 40cm दूरी पर बनेगा व वस्तु के आकार का अर्थात् 5cm लंबा ही बनेगा।

क्योंकि वस्तु व प्रतिबिंब की दूरी समान हैं तो वस्तु वक्रता केन्द्र पर रखी गयी है इसलिए प्रतिबिंब का आकार वस्तु के आकार के बराबर होगा।



notes For Error Please Whatsapp @9300930012