भौतिक शास्त्र

Que : 562. वैद्युत द्विध्रव किसे कहते हैं? वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।

Answer: वैद्युत द्विध्रुव- जब दो समान परिमाण के विपरीत प्रवृत्ति के आवेश एक-दूसरे के अत्यंत समीप रखे हों तो इस निकाय को वैद्युत द्विध्रुव कहते हैं।

मानलो AB एक वैद्युत द्विध्रुव है जो +q और -q आवेशों से मिलकर बना है। मानलो दोनों आवेशों की बीच की दूरी 2l है। इनके मध्य बिन्दु से r दूरी पर निरक्षीय स्थिति में एक बिन्दु P है जिस पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी है।

562. वैद्युत

चित्र-वैद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता

बिन्दु A पर स्थित +q आवेश के कारण बिन्दु P पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता

562. वैद्युत

562. वैद्युत

इस स्थिति में क्षेत्र की दिशा +q से -q की ओर होती है।    यही अभीष्ट व्यंजक है।


भौतिक शास्त्र 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012