Physics

Q.53: बायो-सेवर्ट का नियम लिखिए। इसके माध्यम से एकांक विद्युत धारा को परिभाषित कीजिए ।

Answer:
बायो सेर्वट नियम - माना AB एक चालक है, जिसमें I विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। इस धारावाही चालक के एक अल्पांश dl द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र के किसी बिन्दु P पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता dB
(1). चालक में बहने वाली धारा I के समानुपाती होती है अर्थात् dB α I.

(2). चालक क उस अल्पांश की लंबाई dl के समानुपाती होती है अर्थात् dB α dl

(3). अल्पांश की लंबाई और अल्पांश को बिन्दु P से मिलाने वाली रेखा के बीच बनने वाले कोण Θ की ज्या (Sin) के समानुपाती होती है अर्थात dB α sin Θ

(4). अल्पांश से बिन्दु P की दूरी से वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है अर्थात् dB α (1/r2)

 अतः dB α ( I dl SineΘ/r2)

या  dB = K ( I dl SineΘ/r2)

(जहां k एक नियतांक है, जिसका मान मापन की पद्धति तथा आसपास के माध्यम पर निर्भर करता है)
 


notes For Error Please Whatsapp @9300930012