Physics

Q.51: पूर्ण आंतरिक परावर्तन की शर्ते लिखिए। कोई दो अनुप्रयोग लिखिए ।

Answer: पूर्ण आंतरिक परावर्तन :

जब कोई प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है और जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के मान से अधिक होता है तो प्रकाश किरण दूसरे माध्यम में प्रवेश करने के बजाय उसी माध्यम में परावर्तित हो जाती है। इस घटना को प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहते हैं।

शर्ते -

1. प्रकाश किरण को सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाना चाहिये।

2. आपतन कोण के मान को क्रांतिक कोण के मान से अधिक होना चाहिये।



notes For Error Please Whatsapp @9300930012