Q.40: प्रत्येक कथन का एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए :
(अ) चुम्बकीय क्षेत्र में गतिशील आवेशित कण पर लगने वाले बल को क्या कहते हैं ?
(ब) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक की आवर्धन क्षमता 06 तथा नेत्रिका की आवर्धन क्षमता 05 है । कुल आवर्धन क्षमता का मान बताइये ।
(स) विकिरण की ऊर्जा तथा आवृत्ति में सम्बन्ध लिखिए ।
(द) बीटा कण पर उपस्थित आवेश का मान बताइये ।
(इ) धातुओं के लिए ऊर्जा अंतराल का मान बताइये ।
Answer:
(अ) लॉरेंज बल
: चुम्बकीय क्षेत्र में गतिशील आवेशित कण पर लगने वाले बल को लॉरेंज बल
कहते हैं |
(ब) 30 : संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक की आवर्धन क्षमता 06 तथा नेत्रिका की आवर्धन क्षमता 05 है । कुल आवर्धन क्षमता का मान
30 होगा ।
(स) E= HV : विकिरण की ऊर्जा तथा आवृत्ति में सम्बन्ध
E= HV होता है ।
(द) -1.6 ×10-19 कूलाम : बीटा कण पर उपस्थित आवेश का मान
-1.6 ×10-19
कूलाम होता है ।
(इ) Eg>3ev : धातुओं के लिए ऊर्जा अंतराल का मान होता है।  Eg>3ev
;