Physics

Q.38: रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(अ) धारा घनत्व का S.I. पद्धति में मात्रक ऐम्पियर/ मी2 है।

(ब) प्रेरण प्रतिघात (XL) का S.I. पद्धति में मात्रक ओम  है।

(स) इलेक्ट्रान के विशिष्ट आवेश का मान S.I. पद्धति में 1.7 X 1011 कूलॉम / कि.ग्रा. होता है ।

(द) हाइड्रोजन परमाणु की निम्नतम अवस्था में इलेक्ट्रान की ऊर्जा 13.6 वोल्ट होती है ।

(इ) सिलीकॉन परमाणु की बाह्यतम कक्षा में 4 इलेक्ट्रान पाये जाते हैं ।

Answer:


notes For Error Please Whatsapp @9300930012