Physics

Q.37: प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से। 'सही विकल्प चुनकर लिखिये :


(अ) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है :

(i) कूलॉम x मीटर2 (ii) कूलॉम × मीटर (iii) कूलॉम / मीटर (iv) कूलॉम / मीटर2


(ब) तरंग सदिश को व्यक्त किया जाता है :



(स) शुद्ध जल के लिए निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान होता है :

(i) 1.33         (ii) 1.5         (iii) 2.51         (iv) 1.0


(द) परमाणु क्रमांक से तात्पर्य है :

(i) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रानों की संख्या

(ii) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रानों एवं प्रोटानों की संख्या का योग

(iii) नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या

(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं


(इ) n प्रकार के अर्द्धचालकों में पाये जाते हैं :

(i) अधिसंख्यक इलेक्ट्रान

(ii) अधिसंख्यक विवर

(iii) समान संख्या में इलेक्ट्रान एवं विवर

(iv) अल्प संख्यक इलेक्ट्रान

Answer:

(अ) (ii) कूलॉम × मीटर  : विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक कूलॉम × मीटर  है |

(ब) (iv) k= 2 Π / λ  : तरंग सदिश को  k= 2 Π / λ  से व्यक्त किया जाता है |

(स) (i) 1.33  : शुद्ध जल के लिए निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान  1.33 होता है |

(द) (iii) नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या :  परमाणु क्रमांक से तात्पर्य है |

(इ) (i) अधिसंख्यक इलेक्ट्रान : n प्रकार के अर्द्धचालकों में अधिसंख्यक इलेक्ट्रान  पाये जाते हैं |



notes For Error Please Whatsapp @9300930012