PHYSICS

Que : 223. मॉडेम क्या है ? ब्लॉक आरेख खींचकर इसकी कार्यविधि समझाइए।

Answer:

 

मॉडेम Modulator और Demodulator के योग का संक्षिप्त रूप है। जिस उपकरण में मॉडुलन और विमॉडुलन की क्रियाएँ साथ-साथ होती हैं उसे मॉडेम कहते हैं। जब इसका उपयोग प्रेषित्र विधा में किया जाता है तो यह डिजिटल डाटा को ग्रहण कर एनालॉग सिगनल में परिवर्तित करता है जिसको वाहक तरंग से मॉडुलित कर टेलीफोन लाइन द्वारा अभिग्राही तक सम्प्रेषित किया ज़ाता है। अभिग्राही विधा में प्रयुक्त मॉडेम मॉडुलित सिगनल से वाहक अवयव को अलग कर एनालॉग सिगनल को पुनः डिजिटल डाटा में परिवर्तित कर देता है। किसी संचार परिपथ के दोनों सिरों पर निम्न चित्र के अनुसार एक-एक मॉडेम जुड़ा होता है|

मॉडेम ।



मॉडेम की ध्वनि/डाटा स्विच के साथ ध्वनि संचार के लिए माइक्रोफोन तथा लाउडस्पीकर लगे होते हैं। अतः ध्वनि कोड में मॉडेम एक टेलीफोन की तरह कार्य करता है। स्व-उत्तर (Auto answer) मॉडेम में कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में भी डाटा एकत्रित हो जाता हैं।

मॉडेम के प्रकार ( Kinds of Modem )-मॉडेम तीन प्रकार के होते हैं

(i) बाह्य मॉडेम (External Modem)–बाह्य मॉडेम में स्वयं का पावर सप्लाई होता है। इसको आसानी से निकाला जा सकता है। इसकी सहायता से बहुत से कार्यों का नियंत्रण किया जा सकता है।

(ii) आंतरिक मॉडेम (Internal modem)—यह कम्प्यूटर के अन्दर लगा होता है। अतः इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती। अनुभवहीन व्यक्तियों के लिए यह व्यवस्था सुविधाजनक होती है।

इसका सबसे बड़ा दोष कम्प्यूटर के अन्दर इसकी अवस्थिति (Location) है। यदि कोई कार्यकर्ता इसे हटाना चाहे तो कम्प्यूटर को खोलना पड़ेगा।

(iii) PC कार्ड मॉडेम (PC Card Modem)-इसका निर्माण पोर्टेबल (Portable) कम्प्यूटरों के लिए किया जाता है। यह एक पतले कार्ड के रूप में होता है।

 


PHYSICS 2015 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012