PHYSICS

Que : 206. प्रत्येक का एक वाक्य में उत्तर दीजि

(अ) लेक्लांशी सेल में कौन-सा पदार्थ विध्रुवक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
(ब) किसी परिनलिका के अंदर नर्म लोहे का क्रोड रखने पर उसके स्वप्रेरकत्व पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(स) यदि शुद्ध अर्द्धचालक में त्रि-संयोजी अशुद्धि मिलायी जाए तो किस प्रकार का अर्द्धचालक बनेगा ?
(द) प्लांक नियतांक तथा । फोटॉन की आवृत्ति हो तो आइन्स्टीन का प्रकाश विद्युत् समीकरण लिखिए।
(इ) गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या और फोकस दूरी में क्या सम्बन्ध होता है ?

 

Answer: उत्तर-

(अ) मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO2), (ब) स्वप्रेरकत्व बढ़ जाता है, (स) p-टाइप अर्द्धचालक, (द) no = hug + Pmvmax. (इ) फोकस दूरी = 1 x वक्रता त्रिज्या।
 


PHYSICS 2015 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012