PHYSICS

Que : 203. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए

(अ) दूरसंचार में प्रयुक्त होने वाली तरंगें हैं :
(i) अवरक्त, (ii) पराबैंगनी, (iii) सूक्ष्म तरंगें, (iv) कॉस्मिक किरणें।
(ब) वायु का परावैद्युतांक हैं :
(i) 8.85 x 10-12C2N-1M-2, (ii) 1, (iii) अनन्त,(iv) शून्य।
(स) एक तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है:
(i) लम्बाई पर, (ii) व्यास पर, (iii) द्रव्यमान पर,(iv) पदार्थ पर।
(द) जेनर डायोड का उपयोग होता है:
(i) प्रवर्धन में, (ii) दिष्टकरण में, (iii) दोलित्र में दोलन उत्पन्न करने में, (iv) वोल्टेज नियन्त्रण में।
(इ) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी :
(i) नेत्रिका लेंस की फोकस दूरी से अधिक होती है, (ii) नेत्रिका लेंस की फोकस दूरी से कम होती है, (iii) नेत्रिका लेंस की फोकस दूरी के बराबर होती है, (iv) नेत्रिका लेंस की फोकस दूरी के दुगुनी होती है।


उत्तर- (अ) (iii), (ब) (ii), (स) (iv), (द) (iv), (इ) (ii).
 

Answer:


PHYSICS 2015 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012