PHYSICS

Que : 156. एनालॉग सिग्नल तथा डिजिटल सिग्नल में अन्तर चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिए।

Answer:

एनालॉग सिग्नल :

एनालॉग सिग्नल वह सिग्नल होता है जो समय के साथ लगातार परिवर्तित होता रहता है। यह समय का सतत फलन होता है जिसका आयाम अथवा तात्क्षणिक मान सतत होता है।

डिजिटल सिग्नल :

डिजिटल सिग्नल में संकेत का आयाम समय के साथ निरंतर नहीं बदलता। आयाम के दो अनिरंतर स्तर होते हैं। निम्न व उच्च। इन स्तरों को बायनरी कोड (0) 1 से दर्शाते हैं।

एनालॉग एवं डिजीटल सिग्नल में अंतर -

क्र.

एनालॉग

क्र.

डिजिटल

1

वह सिग्नल जिसमें समय के साथ सतत परिवर्तन होता है, एनालॉग सिग्नल कहलाता है।

1

वह असतत् सिग्नल जो असतत् समयों पर ही परिभाषित होता है, डिजीटल सिग्नल कहलाता है।

2

यह समय का सतत् फलन होता है।

2

यह समय का असतत् फलन होता है, जो कि स्पन्दों के रूप में होता है।

3

इस सिग्नल का सरलतम स्वरूप ज्यावक्रीय होता है।

3

इसमें सिग्नल के दो स्तर होते हैं जिन्हें 0 तथा 1 से प्रदर्शित करते हैं।

 

 


PHYSICS 2016 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012