सही विकल्प चुनिये : (SET 2020 )


(i) सर्वप्रथम माइक्रो (micro) शब्द का प्रयोग करने वाले अर्थशास्त्री हैं -

(a) मार्शल       (b) बोल्डिंग       (c) कीन्स       (d) रैगनर फ्रिश


(ii) पूर्ति निम्न में से किससे जुड़ी होती है ?

(a) समय अवधि       (b) कीमत       (c) (a) और (b) दोनों       (d) इनमें से कोई नहीं


(iii) एकाधिकारी बाजार क्या प्रदर्शित करता है ?

(a) उत्पादन प्रणाली       (b) वितरण प्रक्रिया       (c) बाजार प्रवृत्ति       (d) इनमें से कोई नहीं


(iv) स्थाई पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं?

(a) पूँजी निर्माण       (b) मूल्य हास       (c) निवेश       (d) इनमें से सभी


(v) अभावी माँग की दशा में रोजगार का स्तर -

(a) बढ़ेगा       (b) घटेगा       (c) स्थिर रहेगा       (d) इनमें से कोई नहीं
 

Answer:
(i) (d) रैगनर फ्रिश  , (ii) (c) (a) और (b) दोनों , (iii) (c) बाजार प्रवृत्ति , (iv)  (b) मूल्य हास , (v) (b) घटेगा


सही विकल्प चुनिये : (SET 2019 )


(अ) व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है ?
(i) व्यक्तिगत इकाई (ii) आर्थिक समग्र (iii) राष्ट्रीय आय (iv) कुल उत्पादन

(ब) ऐसी वस्तुएँ जिसका एक-दूसरे के बदले प्रयोग किया जाता है, कहलाती है:
(i) पूरक वस्तुएँ (ii) स्थानापन्न वस्तुएँ (iii) आरामदायक वस्तुएँ (iv) अनिवार्य वस्तुएँ

(स) वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं, जिसे विक्रेता निश्चित समय तथा कीमत पर बाजार में बेचने के लिए तैयार हो?
(i) माँग (ii) पूर्ति (iii) पूर्ति की लोच (iv) माँग की लोच

(द) उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाव पड़ता है ?
(i) स्थिर लागते बढ़ जाती है (ii) परिवर्तनशील लागते कम हो जाती है (iii) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती है (iv) स्थिर लागते शुन्य हो जाती है।

(इ) किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है -
(i) माँग के द्वारा (ii) पूर्ति के द्वारा (iii) माँग तथा पूर्ति दोनों के द्वारा (iv) सरकार द्वारा

 


सही विकल्प चुनिये : (SET 2018)  

(अ) आर्थिक विश्लेषण में व्यष्टि एवं समष्टि शब्दों का प्रयोग सर्वप्रथम किया :

(i) एडम स्मिथ (ii) प्रो. बोल्डिंग (iii) रागनर फ्रिश (iv) केन्स
 

(ब) सबसे कम मांग की लोच वाली वस्तु है -

(i) साइकिल (ii) मिठाई (iii) फर्नीचर (iv) नमक
 

(स) वस्तु विभेद विशेषता –

(i) पूर्ण बाज़ार (ii) अपूर्ण बाज़ार (iii) अल्पाधिकार (iv) एकाधिकार बाज़ार
 

(द) अल्पकालीन बाजार होता है -

(i) सब्जी (ii) रेडियो (iii) सोना (iv) कपड़ा
 

(इ) भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य करता है

(i) राष्ट्रीय आय समिति (ii) राष्ट्रीय न्यादर्श निदेशालय  (iii) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (iv) वित्त मंत्रालय
 

Answer: