MP Board Notes
Home> Class-12> रसायनशास्त्र >Page 28
271. कार्बधात्विक यौगिक क्या होते हैं ? एक उदाहरण देकर समझाइए ।
272. कीलेट किसे कहते हैं: ? एक उदाहरण देकर समझाइये।
273. निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखिए । (i) [Co (NH3)6] Cl3 (ii) K4 [ Fe (CN)6]
274. IUPAC नियमों के आधार पर निभालिखित के लिए सूत्र लिखियं । (i) टेट्राकार्बोनिल निकिल (O) (ii) पोटेशियम टेट्राहाइड्राक्सिडोजिंकेट (II)
275. क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिये ) (i) फिनॉल की सान्द्र HNO3 से क्रिया कराई जाती है ।
276. क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिये ) (ii) फिनॉल की NaOH के साथ क्रिया कराई जाती है ।
277. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समझाइये - (i) विलियमसन संश्लेषण (ii) रीमर टीमन' अभिक्रिया
278. गल्डीहाइड तथा कीटोन में अंतर लिखिए ।
279. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समझाइये - (i) रोजेनभुण्ड अभिक्रिया (ii) पर्किन अभिक्रिया
280. प्रोपेनॉल का क्वथनांक संगत एल्केन की अपेक्षा उच्च होता है क्यों ?