CHEMISTRY

Que : 94. कीलेट किसे कहते हैं? एक उदाहरण दीजिए।

Answer: कीलेशन द्वारा उपसहसंयोजन यौगिकों का स्थायित्व कीलेट प्रभाव कहलाता है। तथा द्विदंतुर, त्रिदंतुर आदि लिगैण्ड धातु आयन के साथ कीलेट बनाकर संकुल को स्थायित्व प्रदान करते हैं। कीलेट के कारण स्थायित्व पर पड़ने वाले इस प्रभाव को कीलेट प्रभाव कहते हैं ।

जैसे-[Ni(NH3)]2+ तथा [Ni(en)3]2+ कीलेट प्रभाव के कारण अधिक स्थायी संकुल है।

औषध् रसायन में कीलेट चिकित्सा के उपयोग में अभिरुचि बढ़ रही है। इसका एक उदाहरण हैµ पौधे जीव जंतु निकायों में विषैले अनुपात में विद्यमान धतुओं के द्वारा उत्पन्न समस्याओं का उपचार।


CHEMISTRY 2019 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012