Que : 85. संश्लिष्ट अपमार्जक क्या हैं? प्रत्येक का उदाहरण दीजिए।
Answer: संश्लिष्ट अपमार्जक (Synthetic detergent)
संश्लिष्ट अपमार्जक -साबुन के अतिरिक्त अन्य कार्बनिक यौगिक जो सफाई करने का गुण रखते हैं, डिटरजेण्ट कहलाते हैं। इन पर कठोर जल का अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ता है।
ये डिटरजेण्ट तीन प्रकार के होते हैं।
(i) ऐनायनिक डिटरजेण्ट - C12H25 - OSO2 - ONa
(ii) कैटायनिक डिटरजेण्ट CH3(CH2)15N(CH3)3]Cl -
(iii) अनआयनिक
डिटरजेण्ट (HOCH2)3C - CH2OOC.C17H35