रसायन शास्त्र

Que : 560. फिनॉल और एल्कोहॉल में कोई तीन अन्तर लिखिये ।

Answer:

 

परीक्षण

फिनॉल

ऐल्कोहाल

लिटमस परीक्षण

नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।

यह लिटमस पेपर को प्रभावित नहीं करते हैं।

ब्रोमीन जल परीक्षण

फिनोल अपने ब्रोमो  व्युत्पन्न का हल्का पीला या श्वेत अवक्षेप देता है

एल्कोहल यह परीक्षण नहीं देते हैं।

आयोडोफॉर्म परीक्षण

फिनोल इसके साथ कोई क्रिया नहीं करता है।

प्राथमिक एवं द्वितीयक एल्कोहाल I2 एवं NaOH के साथ  क्रिया करके आयोडोफॉर्म का पीला अवक्षेप देते हैं।

NaOH से क्रिया

फिनोल NaOH से क्रिया करके सोडियम फिनाक्साइड लवण बनाता है।

एल्कोहाल इसके साथ कोई क्रिया नहीं करता है।

FeCl परीक्षण

FeCI3 से बैंगनी रंग का संकुल बनाते हैं।

एल्कोहाल इसके साथ कोई क्रिया नहीं करता है।

 



MP Board Clas-12 रसायन शास्त्र 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012