Que : 535. सही विकल्प चुनकर लिखिये :
(i) शुष्क बर्फ है -
(a) आयनिक
(b) आण्विक
(c) धात्विक
(d) सहसंयोजक
(ii) किस यौगिक में 8:8 समन्वयन संख्या पायी जाती है ?
(a) MgO
(b) Al2O3
(c) CsCl
(d) NaCl
(iii) रक्षी कोलाइड की तरह कार्य करने वाला सॉल है -
(a) As2S3
(b) जिलेटिन
(c) Au
(d) Fe(OH)3
(iv) कैलोमल है -
(a) Hg2Cl2
(b) HgCl2
(c) Hg2Cl2 + Hg
(d) HgCl2+Hg
(v) किस यौगिक में ऑक्सीजन +2 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है ?
(a) H2O
(b) Na2O
(c) OF2
(d) MgO
(vi) नायलॉन उदाहरण है -
(a) पॉलिएमाइड का
(b) पॉलिथीन का
(c) पॉलिएस्टर का
(d) पॉलिसैकेराइड का
(vii) निम्न में से कौन सा प्रशान्तक है ?
(a) सेकोनल
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मार्फीन
(d) पेरासिटामोल
Answer:
(i) (b) आण्विक
(ii) (c) CsCl
(iii) (b) जिलेटिन
(iv) (a) Hg2Cl2
(v) (c) OF2
(vi) (a) पॉलिएमाइड का
(vii) (a) सेकोनल