Que : 46. रिक्त स्थान भरिए :
(i) पिघली अवस्था में सोडियम क्लोराइड के विद्युत का सुचालक होने का कारण ______ ______ हैं।
(ii) कैल्कोपाइराइट ______ धातु का मुख्य अयस्क है।
(iii) श्वेत फास्फोरस वाष्प अवस्था में ______ संघटन रखता है।
(iv) [Co(NH3)4Cl2]Cl संकुल द्वारा जल में दिए गए कुल आयनों की संख्या ____ है।
(v) ऑरलान में एकलक ____ ____ होता है।
Answer: (i) मुक्त आयन (ii) तांबा (iii) P4 (iv) 2 (v) एक्राइलोनाइट्राइल.