रसायन शास्त्र

Q.35: निम्नलिखित आभकियाओं को समझाइये :

(a) राइमर - टीमन अभिक्रिया

(b) कोल्बे अभिक्रिया ।

Answer:

(a) राइमर - टीमन अभिक्रिया  : क्षार NaOH की उपस्थिति में फीनॉल का उपचार क्लोरोफॉर्म के साथ करके अम्लीकृत किये जाने पर — CHO समूह मुख्यतः ऑर्थो स्थान पर प्रवेश करता है।
 राइमर - टीमन अभिक्रिया

(b)  कोल्बे अभिक्रिया - जब CO, प्रवाहित करते हुए सोडियम फिनॉक्साइड को गर्म किया जाता है तब कार्बोक्सीकरण प्रक्रिया होती है। p-हाइड्रॉक्सी बेंजोइक अम्ल की सूक्ष्म मात्रा के साथ मुख्य क्रियाफल के रूप में o-हाइड्रॉक्सी- बेंजोइक अम्ल (सैलिसिलिक अम्ल) का निर्माण होता है।

 कोल्बे अभिक्रिया


notes For Error Please Whatsapp @9300930012