रसायन शास्त्र

Q.34: निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो :

(i) क्लोरोफॉर्म को सुरक्षित भंडारण कैसे करते हैं ?

(ii) CHCl3 व CHl3 के I.U.P.A.C. नाम लिखो

Answer:
(i) क्लोरोफार्म को सुरक्षित भंडारण करने के उपाय
(1) CHCl3 को कांच की डाट लगी नीले या भूरे रंग की बोतल में लगभग मुंह तक भरा रखते हैं।
(2) इसमें 1% C2H5OH मिला देते हैं, जिससे CHCl का आक्सीकरण रूक जाता है।

 

(ii) CHCl3 व CHl3 के I.U.P.A.C. नाम लिखो

(1) CHCl3  -> ट्राई क्लोरोमेथेन ( Trichloromethane )
(2) CHl3 -> आयोड़ोफॉर्म ( Iodoform )
 


notes For Error Please Whatsapp @9300930012