CHEMISTRY

Que : 219. ग्लूकोस के 5% विलयन का 25°C पर परासरण दाब ज्ञात कीजिए, जबकि ग्लूकोज का आण्विक द्रव्यमान 180 है तथा R = 0.0821 लिटर वायुमण्डल है। ( ग्लूकोस = ग्लूकोज )

Answer:

परासरण दाब

 यदि किसी विलयन को विलायक से एक अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा अलग कर दिया जाये तो विलायक को विलयन में प्रवेश करने से रोकने तथा साम्यावस्था स्थापित करने के लिए विलयन पर जो न्यूनतम दाब आरोपित करना पड़ता है उसे विलयन का परासरण दाब (osmotic pressure) कहते हैं।
 

परासरण दाब का सूत्र :

Π = i M R T

जहां Π एटीएम में परासरण दाब  है,

i = वैन टी हॉफ फैक्टर 

M = M  मोल / लीटर ,

R = universal gas constant = 0.0821 लिटर वायुमण्डल

T = केल्विन में तापमान

 

ग्लूकोज विलयन में आयनों में वियोजित नहीं होता है, वैन टी हॉफ फैक्टर = 1.  ( van 't Hoff factor = 1).

तापमान = 25 + 273 = 298 ( Degree = Celsius + 273 = Kelvin )

 

 


CHEMISTRY 2019 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012