रसायन शास्त्र

Q.14: रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये :

(अ) आँवला में विटामिन ……… पाया जाता है ।

(ब) मरकरी …….. धातु है।

(स) निओपिन ………… रबर है ।

(द) स्कन्दन ……….. के ठीक विपरीत होता है।

(इ) ऑर्थोफास्फोरिक अम्ल में फॉस्फोरस की ऑक्सीकरण अवस्था ……. होती है।

Answer:

(अ) आँवला में विटामिन C पाया जाता है ।
(ब) मरकरी तरल धातु है।
(स) निओपिन कृत्रिम रबर है ।
(द) स्कन्दन पैप्टीकरण के ठीक विपरीत होता है।
(इ) ऑर्थोफास्फोरिक अम्ल में फॉस्फोरस की ऑक्सीकरण अवस्था +5 होती है।
 


notes For Error Please Whatsapp @9300930012