रसायन शास्त्र

प्रश्न : 12. निम्न को परिभाषित कीजिए।
1. समपरासरी विलयन, 2. अर्धपारगम्य झिल्ली।

उत्तर- 1. समपरासरी विलयन-वे विलयन जिनके परासरण दाब समान होते है सनपरासरी विलयन कहलाते हैं। समपरासरी विलयनों की मोलर सान्द्रताएँ क्रमशः तुल्य होती है। अतः गणितीय रूप में,
N1 = n2
(WB / MB) = (WB / MB)2
2. अर्धपरागम्य झिल्ली- ऐसी झिल्ली जिसमें से होकर केवल विलायक के अणु पार जा सकते हैं। जबकि विलेय के अणु या आयन इसमें से नहीं गुजर पाते हैं।
उदाहरण- जान्तव एवं पादप झिल्लियाँ।


MP BOARD CLASS 12 2018