CHEMISTRY

Que : 117. कारण बताइए : ऐल्कोहॉल के क्वथनांक ईथर के क्वथनांक से उच्च होते है।

Answer: ऐल्कोहॉल के क्वथनांक संगत ईथर के क्वथनांक से उच्च होते हैं क्योंकि ऐल्कोहॉल के अणु ध्रुवीय होने के कारण आपस में हाइड्रोजन बंध द्वारा संगुणित रहते हैं इस हाइड्रोजन बंध को तोड़ने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है जबकि ईथर के अणु हाइड्रोजन बंध द्वारा संगुणित नहीं होते हैं इसलिए ईथर के क्वथनांक ऐल्कोहॉल के क्वथनांक से कम होता है।

 




CHEMISTRY 2019 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012