CHEMISTRY

Que : 114. इस्पात निर्माण की सीमेन मार्टिन विधि का सचित्र वर्णन कीजिए।

Answer: 

इस्पात निर्माण की सीमेन्स मार्टिन विधि :- इस विधि में उथले तल वाली भट्टी प्रयोग में लायी जाती है। भट्टी के गरम हो जाने के बाद 70-80% ढलवाँ लोहा और 20-25% लोह की छीलन हेमैटाइट अयस्क का मिश्रण भट्टी के उथले तल पर डाल देते हैं जिससे फेरिक ऑक्साइड से कार्बन ऑक्सीकृत हो जाता है तथा अन्य अशुद्धियाँ धातुमल के रूप में अलग हो जाती हैं। और अन्त में स्पीगल अथवा फेरोमैंगनीज डालकर इस्पात बना लिया जाता है

 


CHEMISTRY 2019 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012