Que : 108. Fe2+ आयन की त्रिज्या Mn2+ आयन की त्रिज्या से कम होती है। क्यों?
Answer:
Fe का परमाणु क्रमांक(26), Mn के परमाणु क्रमांक(25) से अधिक है अधिक परमाणु क्रमांक के कारण Fe के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या अधिक होती है अतः बाहरी कोश के इलेक्ट्रॉनों तथा नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों के मध्य आकर्षण बल प्रबल होता है प्रबल आकर्षण के कारण इलेक्ट्रॉन नाभिक की ओर खिंचता है जिससे आकार में कमी हो जाती है इसलिए Fe2+ आयन की त्रिज्या Mn2+ आयन से कम होती है।