Que : 104. निम्न को परिभाषित कीजिए : परासरण दाब
परासरण एव परासरण दाब को परिभाषित कीजिए-
परासरण दाब के मापन की बर्कले हार्टले विधि का वर्णन निम्नांकित शीर्षकों
में कीजिये।
(1) नामांकित चित्र (2) संक्षिप्त वर्णन
Answer:
परासरण : -
जब भिन्न भिन्न सांद्रता के विलयनों को अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा
पृथक-पृथक कर दिया जाता है तो विलायक के कण निम्न सांद्रता से उच्च
सांद्रता की और गति करते है। इसे परासरण कहते है।
परासरण दाब : -
भिन्न-भिन्न सांद्रता के विलयनों की अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा
प्रथक-प्रथक कर देने पर न्यूनतम आवश्यक वह दाब को परासरण की क्रिया को
रोक दे परासरण दाब कहलाता है इसे π द्वारा प्रदर्शित करते है।
π=CRT
चित्र-बर्कले और हार्टले की विधि
बर्कले हार्टले विधि-
उपरोक्तानुसार उपकरण संमंजित किया जाता है। जहाँ दो सकेंद्रित नलियां
होती हैं जहाँ आंतरिक नली पर अर्द्रपारगम्य झिल्ली लगी होती है। शुद्ध
जल को आन्तरिक नली में प्रायोगिक विलयन को बाहृय नली में रखते हैं ।
परासरणकीक्रिया प्रारंभ हो जाती है। इसे केश नली में जल स्तर से नापा
जा सकता है। परासरण क्रिया को रोकने हेतु पिस्टन द्वारा बाहृय विलयन पर
एक दाब लगाया जाता है। वह दाब जिस पर परासरण बंद हो जाये परासरण दाब है
जिसकी गणना बैरोमीटर में हो जाती है।