राजनीती शास्त्र

Que : 80. सही विकल्प चुनिए-

(अ) इनमें कौन सा संविधान का कार्य नहीं है?

(i) यह नागरिकों के अधिकारों की गारंटी देता है।

(ii) यह शासन की विभिन्न शाखाओं की शक्तियों के अलग-अलग क्षेत्र का रेखांकन करता है।

(iii) यह सुनिश्चित करता है, कि सत्ता में अच्छे लोग आएँ।

(iv) यह कुछ सांझे मूल्यों की अभिव्यक्ति करता है।

 

(ब) किसने कहा "हमें दूसरों के साथ वैसा ही आचरण करना चाहिए, जैसा हम अपने लिए दूसरों से अपेक्षा करते हैं।'?

(i) इमानुएल कांट (ii) नेल्सन मंडेला (iii) गार्नर (iv) अरस्तू

 

(स) क्यूबाई मिसाइल संकट कब उत्पन्न हुआ?

(i) 1965 (ii) 1962 (iii) 1967 (iv) 1970

 

(द) 'फ्रीडम फ्रॉम फीयर' पुस्तक के लेखक का नाम है

(i) आंग सान सू की (ii) प्लेटो (iii) जॉन स्टुअर्ट मिल (iv) कार्ल मार्क्स

 

(इ) मौलिक अधिकारों का सबसे सटीक वर्णन है

(i) किसी व्यक्ति को प्राप्त समस्त अधिकार।

(ii) कानून द्वारा नागरिक को प्रदत्त समस्त अधिकार

(iii) संविधान द्वारा प्रदत्त और सुरक्षित समस्त अधिकार ।

(iv) संविधान द्वारा प्रदत्त वह अधिकार जिन पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।

Answer:

(अ) इनमें कौन सा संविधान का कार्य नहीं है?- (iii) यह सुनिश्चित करता है, कि सत्ता में अच्छे लोग आएँ।
(ब) किसने कहा "हमें दूसरों के साथ वैसा ही आचरण करना चाहिए, जैसा हम अपने लिए दूसरों से अपेक्षा करते हैं।'?
(स) क्यूबाई मिसाइल संकट कब उत्पन्न हुआ?- (ii) 1962
(द) 'फ्रीडम फ्रॉम फीयर' पुस्तक के लेखक का नाम है-(i) आंग सान सू की
(इ) मौलिक अधिकारों का सबसे सटीक वर्णन है-(iii) संविधान द्वारा प्रदत्त और सुरक्षित समस्त अधिकार ।
 


POLITICAL-SCIENCE 2020 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012