अर्थशास्त्र (वाणिज्य एवं कला)

Que : 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(A) "साँख्यिकी गणना का विज्ञान है" किसने कहा है?

(i) जॉन्सन (ii) किंग (iii) ए. एल. बाउले (iv) मार्शल  
 

(B) संकलन की दृष्टि से समंक कितने प्रकार के होते हैं ?

(i) दो (ii) तीन (iii) चार (iv) पाँच
 

(C) 25-27 का वर्गान्तर है

(i) 2 (ii) 4 (iii) 6 (iv) 8


(D)
अगर = 14 और N=7 हो, तो  =?

(i) 88 (ii) 98 (iii) 78 (iv) 68
 

(E) माध्य विचलन की गणना की जाती है

(i) माध्य (ii) मध्यका (iii) बहुलक (iv) उपरोक्त सभी से

Answer:

(A) "साँख्यिकी गणना का विज्ञान है" ए. एल. बाउले  ने कहा है| (iii) ए. एल. बाउले

(B) संकलन की द्रष्टी से समंक दो प्रकार के होते हैं |? (i) दो

(C) 25 - 27 का वर्गान्तर है

(D) अगर = 14 और N=7 हो, तो  =? 

(E) माध्य विचलन की गणना की जाती है| (iv) उपरोक्त सभी से

 

 


ECONOMICS-COMMERCE-AND-ARTS 2020 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012