सामाजिक विज्ञान

Que : 572. मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर- मृदा अपरदन: बहते हुए जल, हवा तथा जीव-जन्तुओं व मानव की क्रियाओं द्वारा भू-पटल की ऊपरी उपजाऊ मिट्टी की परत के कट जाने और उड़कर अन्यत्र रूपान्तरित हो जाने को मिट्टी का कटाव या मृदा अपरदन कहा जाता है।

मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है?


सामाजिक विज्ञान 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012