MP Board Notes
Home> Class-10> सामाजिक विज्ञान >Q 572

Que : 572. मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है ?
Answer:

मृदा अपरदन: बहते हुए जल, हवा तथा जीव-जन्तुओं व मानव की क्रियाओं द्वारा भू-पटल की ऊपरी उपजाऊ मिट्टी की परत के कट जाने और उड़कर अन्यत्र रूपान्तरित हो जाने को मिट्टी का कटाव या मृदा अपरदन कहा जाता है।

 मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है?