सामाजिक विज्ञान

Que : 564. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(i) फ्रांसीसी कलाकार फ्रेड्रिक सारयू ने चार चित्रों की एक श्रृंखला बनाई ।

(ii) श्रीलंका में गृहयुद्ध की समाप्ति वर्ष 2009  में हुई।

(iii) नेपाल की राजधानी काठमांडू है।

(iv) एक प्रजातांत्रिक सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी होती है।

(v) साम्प्रदायिकता राष्ट्र के विकास  के मार्ग में एक मुख्य बाधा है ।

(vi) भारत में सर्वाधिक साक्षर वाला राज्य केरल  है।

(vii) भारत में 7 / 10 अनुपात में श्रमिक असंगठित क्षेत्रक में काम कर रहे हैं ।

 

Answer:


सामाजिक विज्ञान 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012