MP Board Notes
Home> Class-10> गणित >Page 25
241. एक टीले का ऊपरी सिरा 200 मी. ऊँचा है। यहाँ से देखने पर एक मीनार के सिरे और तल के अवनमन कोण 45° व 60° है, मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
242. उस बड़े से बड़े बाँस की लम्बाई ज्ञात कीजिए जो 9 मी. लम्बे, 6 मी. चौड़े आर 2 मा. ऊँचे कमरे में रखा जा सके ।
243. किसी त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल 1540 वर्ग सेमी है। वह केन्द्र पर 50° का कोण आंतरित करता है, तो वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए ।
244. एक बाल्टी के दोनों सिरों के व्यास क्रमशः 40 सेमी और 20 सेमी हैं। यदि बाल्टी की 4 गहराई 12 सेमी है तो वाल्टी का आयतन ज्ञात कीजिए ।
245. एक 6 सेमी व्यास के लोहे के गोले को पिघलाकर बेलनाकार तार में बदला गया है। यदि तार के सिरे का व्यास 0.2 सेंटीमीटर है, तो तार की लंबाई ज्ञात कीजिए।
246. चक्रीय गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए : a2(b+c)+b2(c+a)+c2 (a+b)+2abc
247. यदि A=(x^2+x-1)/(x^2-1) और B=(x+1)/(x^3+2) तो A+B ज्ञात कीजिए ।
248. एक संख्या और उसके व्युत्क्रम का योग 50/7 है । संख्या ज्ञात कीजिए ।
249. एक विद्यार्थी की चार वर्ष पहले की आयु और 8 वर्ष बाद की आयु का गुणनफल 28 है । विद्यार्थी की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
250. 8,000 रुपये का 3 वर्ष का 5% यार्षिक प्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।