MP Board Notes
Home> Class-10> गणित >Q 865


Que : 865. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

1. समांतर श्रेणी 1/3, 1/2, 1/2, – 3/2 ,...... में सार्वअंतर d ......... है।

2. यदि किसी समांतर श्रेणी का n वाँ पद 3 + 2n हो तब श्रेणी का प्रथम पद ......... होगा।

3. समांतर श्रेणी का प्रथम पद a तथा सार्व–अंतर व हो तो उसका दसवां पद .............. होगा।

4. यदि a, b, C समांतर श्रेणी में है, तब b को a और C का ............कहते हैं।

5. n पदों वाली समांतर श्रेणी का प्रथम पद a तथा अंतिम पद। हो, तो श्रेणी का योगफल........... होता है।

6. समांतर श्रेणी के कोई दो लगातार पदों का अन्तर ............... कहलाता है।

7. 9 और 7 का समांतर माध्य .............. होता है।

8. समांतर श्रेणी 3/(√5), 4/(√5)√5 .......... का सार्व–अंतर ......... है।

9. श्रेणी 2, 5, 8, 11, ............. का 8वां पद.......... है।

10. समांतर श्रेणी 2√2, √2, 0 का अगला पद .............. है।

11. समांतर श्रेणी में a = 3 तथा l = 15 हो तो 5 पदों का योग ............ होगा।

12. समांतर श्रेणी में a = –18, n = 10 तथा an = 0 हो तो सार्व–अंतर = ......... होगा।


Answer:

1. -1

2. 5

3. a + 9d

4. समांतर माध्य

5. n/2(a+l)

6. सार्व-अंतर

7. 8

8. 1/√5

9. 23

10. -√2

11. 45

12. 2